UP Election 2024: मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चेताया, कहा बेईमान अफसरों के नाम नोट कर रहे हैं
UP Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बेईमान अफसरों को चेतवानी दी है। उन्होने कहा कि कई जगह से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होने ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी के दबाव में अफसर काम कर रहे हैं। सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। सभी अफसरों के नाम और पदनाम नोट किया जा रहा है। इसके साथ ही चेताया कि सभी की नौकरी जाएगी। पेंशन और पीएफ भी नहीं मिलेगा। इन बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी।
UP Election 2024: सबूत इकट्ठा कर रहे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी चुनाव आयोग के अधिकारी से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें आश्वासन मिला है कि कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए हम गड़बड़ी की फोटो और वीडियो इकठ्ठा कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा की बीजेपी का सिंहासन हिल गया है। हार के डर से बीजेपी गड़बड़ी करवा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जनता के साथ इनके ही लोग हरवा रहे हैं. दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं।
UP Election 2024: इन जगहों पर हो रही है सबसे ज्यादा गड़बड़ी
अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायतें कुंदरकी विधानसभा सीट से आ रही है। इसके बाद मीरापुर और सीसामऊ में भी धांधली हो रही है। लोगों को वोट करने से रोका जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी में हमारा प्रत्याशी खुद बता रहा है कि किस तरह बेइमानी हो रही है। कुंदरकी के थानाध्यक्ष, एडीएम मुरादाबाद, डीएम अजय प्रताप सिंह, मीरपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर चमनगंज, इंस्पेक्टर कर्नलगंज समेत कई अधिकारियों का नाम लेकर अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए। इलेक्शन कमीशन को बीजेपी की शिकायत पर बोले बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता।